हर हर गंगे, घर- घर गंगे
हरिद्वार पहुँचा, आपके द्वार
कन्नौद रिपोर्टर( मांगीलाल मालवीय ) भियान अन्तर्गत गायत्री परिवार शाखा कन्नौद के तत्वावधान में 14 मार्च 2021 रविवार को ग्राम काटकूट के परमार कालोनी में स्थित गंगाधारी भगवान भोलेनाथ के शिवालय में दीप यज्ञ के माध्यम से उपस्थित परिजन विक्रमसिंह परमार, लखनसिंह परमार, मानसिंह परमार, सिद्धनाथसिंह परमार, माखनसिंह परमार, जीतमल परमार, हरिओम परमार, ऐलमसिंह परमार, जगदीश परमार, भगवान सिंह परमार, इन्दरसिंह परमार, अंकित परमार, दुर्गाप्रसाद परमार, प्रताप जी परमार, लोकेश परमार, रामनारायण परमार के घरों में महाकुम्भ के प्रथम पर्व के अवसर पर उत्सर्जित पवित्र सलिला माँ गंगा का जल एवं देव स्थापना चित्र के साथ गुरुदेव के साहित्य की स्थापना की गई. इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ केविद्वान आचार्य राजेन्द्र शर्मा ने गायत्री मंत्र एवं गुरुदेव के युग निर्माणी चरित्र पर विस्तार से उद्बोधन दिया. इस अभियान में रामकरण यादव, चम्पालाल चौहान, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया शिवालय के आचार्य आदि का सराहनीय सहयोग रहा.उक्त जानकारी देते गायत्री परिवार के हरिप्रसाद पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार अनेक गाँव में जाकर गंगा जल व देव स्थापना का क्रम चलता रहेगा
0 टिप्पणियाँ