थाना टिमरनी जिला हरदा
रिपोर्टर राहुल जाट,
उपरोक्त विषय में लेख है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल सर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री जी एस वर्धमान सर व श्रीमान एसडीओपी महोदय टिमरनी श्री आरके गहलोत सर के मार्गदर्शन में नाबालिग गुम व अपह्रत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य टिमरनी पुलिस द्वारा 36 घंटे के अंदर अपह्रत हुई नाबालिक बालिका उम्र 13 वर्ष निवासी टिमरनी को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/03/2021 को टिमरनी शहर ठाकुर बाबा मोहल्ला की 13 वर्षीय नाबालिग बालिका अचानक लापता हो गई जिस पर पुलिस थाना टिमरनी मे अपराध क्रमांक 163/21 धारा 363 भा द वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त नाबालिग बालिका की फेसबुक सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अभिषेक उर्फ गोलू पिता मदनलाल बिलोनिया उम्र 20 साल निवासी बी 331 मीर विहार कॉलोनी मुबारकपुर डबास थाना कंजावला दिल्ली रोहणी क्षेत्र से पिछले 1 वर्ष से दोस्ती हो गई थी और अभिषेक द्वारा नाबालिग बालिका को फोन के माध्यम से लगातार बहला-फुसलाकर दिल्ली बुलवाया जा रहा था, जिससे आरोपी की बात व बहकावे में आकर उक्त नाबालिक बालिका दिनांक 11/03/2021 को दिल्ली पहुंच गई और आरोपी द्वारा उसके साथ शादी कर ली गई व अपने कब्जे में रखा गया टिमरनी पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में तत्परता व गंभीरता से कार्यवाही कर 30 घंटे के भीतर ही उक्त नवालिक पीड़िता को दिल्ली से आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल पहुंचाया गया तथा प्रकरण में धारा 366 भादवि का इजाफा किया गया है, कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टिमरनी पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक नरेंद्र उईके, सउनि अशोक रघुवंशी, आरक्षक 308 महेश कुसारिया, सायबर सेल आरक्षक कमलेश परिहार थाना टिमरनी के स्टाफ द्वारा अहम भूमिका का निर्वहन कर नाबालिक अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया गया !
0 टिप्पणियाँ