मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक कन्नौद की परिचर्चा एवं बेठक का आयोजन सम्पन्न


कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय

आम्बेडकर भवन गुरुवार को सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यार्पण पं. ओम प्रकाश पंडा ने तथा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार तथा समस्त पत्रकार साथियो ने पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया यहॉ मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ सभांगीय उपाध्यक्ष विनोद भूतडा का जन्म दिन केक काटकर मनाया सभी ने जन्म दिक्स की बधाई दी यहॉ नर्मदा मैय्या की पंचकोशी पैदल यात्रा करके लौटे प्रेम नारायण भूतडा का पुष्प हारो से स्वागत किया वही नवभारत के पत्रकार महेश साहू का पत्रकारिता के चालीस वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान पुष्प हारो से किया पत्रकार अतुल गुप्ता रितेश डाबी श्रीराम पटेल चंचल भारतीय मेहबूब खान विजय धारीवाल मांगीलाल मालवीय यूसूफ खान राजेश उपाध्याय राकेश अजमेरा तथा विशेष रूप सेसमाज सेवी सुभाष मान धन्या रितेश राठी कृष्णा भूतडा मौजूद थे सहभोज के साथ कार्यकृम समापन हुआ