चार महीने मे भी टिमरनी एसडीएम,तहसीलदार, ने किसानों को न्याय नहीं दिलवा पाए, दबंग किसान द्वारा शासकीय रास्ते पर मूंग फसल बोई जा रही,
टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तजपुरा के किसान रेवाराम बलराम ने बताया कि हमारे खेतों पर जाने वाले शासकीय रास्ता 22 बटे रकवा 1.73 पर लक्ष्मीनारायण,ओम,विलास, ने कब्जा कर रखा हुआ है जिस पर फसल बोई जाती है शासकीय रास्ते पर दबंग किसान द्वारा मूंग फसल बोई जा रही है।
न्याय के दरवाजे पर न्याय नहीं मिल पा रहा
किसानों ने कहा कि पिछले चार माह से न्याय के दरवाजे पर न्याय मांगने के बावजूद भी टिमरनी एसडीएम एवं तहसीलदार ने न्याय नहीं दिला पाए ।
एक और तो मुख्यमंत्री शिवराज चौहान माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है
एक और तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंचो से कहते हैं कि मध्यप्रदेश में चाहे कितना ही बड़ा भू माफिया गुंडा दादा जो भी हो मध्यप्रदेश छोड़ दो नहीं तो 10 फीट गड्ढे में गाड़ दूंगा। वही दूसरी ओर सरकार के ही प्रशासन तंत्र तंत्र सरकार की मंशा पर खरे उतरते नजर नहीं आ रहे हैं।
टिमरनी प्रशासन की ऐसी भी क्या मजबूरी कि न्याय को न्याय नहीं करवा पाए
किसानों ने कहा हम लगातार चार महा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन टिमरनी प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी बन रही है की न्याय को न्याय नहीं दिलवा पा रहे हैं।
पूर्व में टिमरनी प्रशासन के पास शिकायत क्या आधार पर टिमरनी प्रशासन के अधिकारी ने आकर वैकल्पिक रास्ता बनवाया गया था आज उक्त दबंग किसान के हौसले इतने बुलंद है की वैकल्पिक रास्ते को भी छतिग्रस्त किया गया एवं उस पर भी मूंग की फसल बोई गई।
इनका कहना है।
टिमरनी एसडीएम को बताइए ठीक है आपने बताया है तो मैं एसडीएम और तहसीलदार से पूछता हूं क्योंकि निराकरण एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर से ही होगा।
जयप्रकाश सैयाम अपर कलेक्टर
इनका कहना है।
आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है ठीक है मैं दिखाती हूं।
रीता डेहरिया एसडीएम टिमरनी
इनका कहना है।
ठीक है आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है दिखाती हूं।
रितु भार्गव तहसीलदार टिमरनी
0 टिप्पणियाँ