नहर में पानी नहीं छोड़ने से नाराज किसानों ने सौंपा ज्ञापन
सोमवार को छोड़ दिया जाएगा नहर में पानी - कार्यपालन यंत्री अजय कुमार शर्मा
कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
शुकलिया - ठीकरिया डेम से पानी नहीं छोड़े जाने से नाराज किसानों ने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसील कार्यालय में तहसीलदार नागेश्वर पनिका को सौंपा गया किसान रामभरोस पटेल ने बताया गत 15 मार्च को शुकलिया - ठीकरिया डैम से पानी छोड़ने का था लेकिन अधिकारियों की मनमर्जी से आज दिनांक तक डेम से नहर में पानी नहीं मिल पाया किसानों ने कहां अगर पानी नहीं छोड़ा जाएगा तो 22 मार्च सोमवार को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा ! इधर जल संसाधन विभाग देवास के कार्यपालन यंत्री अजय कुमार शर्मा ने बताया अभी तक कितने किसानों को पानी मिलना है इसका एग्रीमेंट किसानों के तरफ से नहीं कराया गया है इसी वजह से अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है सोमवार को को शुकलिया- ठीकरिया डेम से पानी छोड़ दिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ