मां नर्मदा की परिक्रमा करते हुए कांग्रेस जिलाअध्यक्ष श्री पवार गृह जिले में प्रवेश करने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
हरदा रिपोर्टर राहुल जाट
मां नर्मदा की परिक्रमा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार उनकी टीम 94 दिन मैं गृह जिला हरदा में प्रवेश करने पर ग्राम गोंदागांव गंगेश्वरी, तजपुरा, लछौरा, भवरास, आदि गांव के ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष श्री पवार एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया।
इसी के साथ जिलाध्यक्ष श्री पवार ने नर्मदा परिक्रमा में बिताये दिनों को शेयर किया युगो युगांतर से संसार को तारने वाली मां नर्मदा की परिक्रमा करने का सौभाग्य मिला विश्व की एक ऐसी नदी है मां नर्मदा जिस की परिक्रमा की जाती है मैया के दोनों तटों 3000 किलोमीटर भगवान ब्रह्मा भगवान विष्णु भगवान भोलेनाथ ने सहपत्नी सहित मां की तपस्या की थी संसार में ऐसा कोई नहीं होगा जिन्होंने मां के तटों पर जाकर तपस्या नहीं की होगी मैं मां नर्मदा की भक्ति 30 वर्षों से कर रहा हूं लेकिन जो इन 94 दिनों की सेवा में आनंद आए और मुझे यह लगता है मैया की भक्ति करो ना करो लेकिन मां की परिक्रमावासियों की सेवा जरूर करना चाहिए सेवा में जितना आनंद है उतना भक्ति में नहीं यह मुझे पर मां की परिक्रमा में सीखने को मिला मैया के अनेकों रूप है कहीं लगता है कि यहां मैया लुप्त होने वाली है छोटी सी धारा लगती है थोड़ा सा आगे जाओ तो मैया का विकराल रूप नजर आता है मैं तो आप के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि मेरी जाह तक आवाज जाए हमारे मध्य प्रदेश एक एक बच्चे को मां नर्मदा को मानना चाहिए ।
क्योंकि मां अगर गड़बड़ हो गई तो हमारा मध्यप्रदेश आने वाले कई युगों तक बेकार हो जाएगा क्योंकि मध्य प्रदेश के 7:30 करोड़ जनता मैं से 6 करोड़ जनता मां नर्मदा का पानी पी रही है मध्य प्रदेश के कहीं महानगर एवं छोटे नगर मैं पाइप लाइनो से जल जा रहा है जिससे पानी पी रहे हैं और नर्मदा मैया का ऊगा हुआ अन्य खा रहे हैं नर्मदा मैया के किनारे लाखो संत तपस्या कर रहे भक्ति कर रहे करोड़ों जी मैया के अंदर पल रहे हैं यह मुझे मैया के पड़ाव में अनुभव हुआ मैं मैया से प्रार्थना करता हूं कि आगे भी आपकी कृपा इसी प्रकार मेरे ऊपरपूरे मध्य प्रदेश वासियों के ऊपर बनाए रखना ।
0 टिप्पणियाँ