नेहरू युवा केंद्र खंडवा (म.प्र.)

हरदा रिपोर्टर राहुल जाट

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में हुआ आसपड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम एवं भारत की आज़ादी के 75 वाँ वर्ष के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव का आयोजन संपन्न।

दिनांक 12.03.2021 को *देश की आजादी की 75 वीं वर्ष की याद में आज़ादी का अमृत महोत्सव* के तहत नेहरू युवा केंद्र खंडवा ( युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के द्वारा जिले के *ग्राम कुक्सी  ब्लॉक किल्लौद* में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रानी दुर्गावती प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री तोताराम चौहान( सामाजिक कार्यकर्ता) ,श्री अर्जुन सिंह राठौर सरपंच ग्राम पंचायत कूक्सी),श्री  नेमीचंद जी(ग्राम के सचिव* व्यक्ति के रूप में  शिक्षक श्री मुकेश जाधव , श्री सेवक राम   की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए *सुश्री मनीषा बिल्लौरे ब्लॉक प्रभारी नेहरू युवा केंद्र खंडवा* ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार यह आयोजन किया जा रहा है इसके पीछे मकसद है कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , सरदार वल्लभभाई पटेल जी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व व व्यक्तिव की जानकारी युवाओं देना है तथा उन्हें एक जिम्मेदार एवम देशप्रेमी बनाना  उन्हें एक रचनात्मक युवा बनने हेतु मार्गदर्शन देना है।

तात्पच्यात आसपड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप प्रोग्राम की जानकारी देना तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में  युवाओं की भागीदारी तथा युवाओं की स्वच्छता, आपदा राहत प्रबंधन में भागीदारी तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमो में भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाना है।
इस अवसर पर ग्राम नेत्रा में देश प्रेम और देश भक्ति से संबंधित  नारे के साथ ग्राम में  पदयात्रा निकली गई। जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक युवा एवं बच्चों तथा आसपास के युवा मण्डलों के सदस्यों की भागीदारी रही  कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन *श्री विशाल प्रजापत* तथा *कार्यक्रम का आभार मनीषा बिल्लौरे* द्वारा किया गया! जनसेवा युवा मंडल नेत्रा के समस्त श्री अर्जुन पावर, शैलेंद्र चौहान तथा अन्य पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।