" यातायात पुलिस ने कार से ब्लैक फिल्म हटाई ,शहर में यातायात / पार्किंग व्यवस्था ठीक की व 15 वाहनों पर चालानी  कार्यवाही कर 6500₹ समन शुल्क वसूला"

                   


हरदा से राहुल जाट की रिपोर्ट

    आज 19/03/21 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान  के निर्देशानुसार  थाना  प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर व स्टाफ  के द्वारा  एक चार पहिया वाहन से ब्लैक फिल्म हटाई गई, ज्ञात हो कि कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अनाधिकृत है, इस पर ₹500 का चालान एवं मौके पर ही ब्लैक फिल्म निकलवाने का प्रावधान है ,एवं साथ ही आज 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 6500 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें-  बिना हेलमेट  , तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट , बिना नंबर प्लेट एवं  माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु वाहनों , सड़क किनारे  लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों  को सड़क से दूर लगवाया गया मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया|संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई.,रमेश सोलंकी ,कपिल , प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा  ,आरक्षक -   नीरज,विमल , होशियार सिंह एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|