ब्रेकिंग न्यूज़
हरदा के टिमरनी तहसील छिपानेर में 14 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
हरदा ब्यूरो चीफ राहुल जाट
हरदा के टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिपानेर में अज्ञात कारणों से लगी आग ग्रामीणों के अनुसार गेहूं की खड़ी फसल लगभग 14 एकड़ जलकर राख हुई आसपास के ग्रामीणों की सूज भुज एवं ट्रैक्टर के माध्यम से आग पर काबू पाया गया मौके पर दो फायर विकेट टिमरनी से ही पहुंच गई थी हंड्रेड डायल आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार छिपानेर के जयंत केकरें 5 एकड़ ,आशीष केकरें 5एकड़,
उदय केकरे 4 एकड़, गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई इस समय मौके पर आर आई लोकेश दियावार पटवारी राहुल कनाडे आदि पहुंचे
0 टिप्पणियाँ