खातेगांव में मुस्लिम समाज जनों ने सौंपा ज्ञापन धार्मिक भावना आहत करने वाले पर कार्रवाई करें


-------------------------

        अनिल उपाध्याय

            खातेगांव

मुस्लिम जनों ने मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सीएस परमार को तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि वसीम रिजवी के द्वारा हमारे धार्मिक व पवित्र ग्रंथ कुरान के बारे में अशोभनीय टिप्पणी कर एवं कुरान की 26 आए तो को हटाने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत याचिका के संबंध में विरोध दर्जव करते है कि इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र और पाक किताब कुरान शरीफ है जो पूरी दुनिया में एक जैसा और एक समान है करोड़ों अरबों लोगों द्वारा पढ़े जाने वाला पार्क ग्रंथ है जिसे इस्लाम धर्म में के अनुयाई अपनी जान से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं और संपूर्ण विश्व के मुस्लिमों को कुरान में पूर्ण आस्था है वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष द्वारा एक निजी इंडिया टुडे ग्रुप के समाचार चैनल आज तक माननीय सुप्रीम कोर्ट के परिसर के बाहर दिए गए एक वक्तव्य में वसीम रिजवी के द्वारा इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान पाक की 26 आयतों को आतंक और हिंसा को बढ़ावा देने वाली करार दिया है जो संपूर्ण विश्व में इस्लाम धर्म मानने वाले अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर नफरत और वह वैमनस्यफैलाने का घृणित कार्य किया है।

यह कार्य देश की शांति अमन और भाईचारे को बिगाड़ने वाला कृत्य है अतः श्रीमान से निवेदन है कि वसीम रिजवी के विरुद्ध धारा 153a 295a भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत उचित कार्रवाई करने की कृपा कर

ज्ञापन का वाचन नूर भाई जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने किया इस अवसर पर शकील शाह,कांग्रेस नेता: हाफिज साहब मोहम्मदी मस्जिद, गफ्फार पटेल सदर साहब, खलील भाई सदर, शाहिद शाह, आमीन मंसूरी, असलम खान, हनीफ खान, आबिद खान, सादिक रोमियो, भय्यू भाई, लाइक भाई मंसूरी जावेद शेख हयात मास्टर साहब अनवर पठान राहुल खान शाकिर सा सेक्रेटरी कमल उस्ताद गोलू जी कुरेशी रजाक खान राहुल खान समस्त मुस्लिम समाज खातेगांव मोजूद था।