शिवनी अभ्यारण के वन परीक्षेत्र अधिकारी की सूझ-बूझ से पकड़ी लाखों रुपए की अवैध सागौन की लकड़ी
कन्नौद 🌍 रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
वन्य प्राणी अभ्यारण खिवनी स्टाफ द्वारा 20 एवं 24 जनवरी की मध्य रात्रि गश्ती के दौरान भंवरा-चैनपुरा मार्ग पर लगभग 1लाख की अवैध सागौन लकड़ी परिवहन करते हुए एक टाटा मैजिक चार पहिया वाहन जप्त किया पीएन मिश्रा वन मंडल अधिकारी देवास द्वारा चलाए जा रहे सघन गश्ती अभियान अंतर्गत पीके पाराशर अधीक्षक खिवनी अभ्यारण के निर्देशन में अमिचंद आस्के वन परीक्षेत्र अधिकारी खिवनी अभ्यारण एवं स्टाफ द्वारा भंवरा- चैनपुरा मार्ग पर 23 व 24 जनवरी की रात्रि में अवैध सागौन लकड़ी ले जाते हुए एक टाटा मैजिक वाहन नंबर एमपी 04 एलडी 2522 मे 37 नग सागवान चरपट जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपये की जप्त की अमिचंद आस्के वन परीक्षेत्र अधिकारी खिवनी अभ्यारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना द्वारा मिलने पर अधीक्षक शिवनी अभ्यारण के मार्गदर्शन में 23 जनवरी 2021 की मध्य रात्रि में तीन गश्ती दल बनाए गए एवं अवैध लकड़ी निकासी के संभावित मार्गो पर नाकेबंदी की गई रात्रि लगभग 3 बजे के बाद भंवरा- चैनपुरा मार्ग पर एक चार पहिया वाहन आते दिखाई दिया जिसके आगे एक मोटर साइकिल पर दो आदमी आगे-आगे चल रहे थे शंका होने पर वन स्टाफ ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो इस वाहन जो टाटा मैजिक था ड्राइवर वहां छोड़कर एवं उसके आगे आगे मोटर साइकिल से चल रहे दो व्यक्ति भी वन स्टाफ को देखकर अंधेरे में भाग गए एवं दूर जाकर मोबाइल पर अन्य लोगों को इकट्ठा करने लगे एवं पथराव करने लगे इसी दौरान अन्य दो दल भी मौके पर पहुंच गए एवं लकड़ी चोरों को ललकारा अधिक मात्रा में वन स्टाफ को देखकर आरोपी अंधेरे में भाग गए इस टाटा मैजिक जिसका नंबर एमपी04 एलडी 2522 अंकित था जिसमे 37 नग सागवान की हाथघड़ी सिल्लीया पाई गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख हैं अवैध सागौन की लकड़ी और वाहन परिवहन कर रहे थे उस वाहन को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई जब्ती की कार्रवाई में अमिचंद आस्के वन परीक्षेत्र अधिकारी के साथ मार्टिन कटारा डिप्टी रेंजर, प्रशांत नारायणसिंह, नीरज परते, शशिकांत जाटव, अनिल शर्मा, सतीश नरवरिया वनरक्षक एवं मोहन, मनोहर व प्रेमराज, भूरा पिता अमृतलाल, सुरक्षा श्रमिकों का योगदान सराहनीय रहा
0 टिप्पणियाँ