नारी सम्मान जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
रिपोर्टर राहुल जाट
आज दिनांक 25/01/21को सम्मान अभियान के तहत ग्राम छिपानेर में नारी सम्मान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर छीपानेर के सहयोग से किया गया ग्राम छिपानेर की सरस्वती शिशु मंदिर, संस्कृत कन्या विद्यालय भोपाल तथा ग्राम छीपानेर की बालिकाओं द्वारा नारी पर आधारित नृत्य गीत नाटक - नाटिका आदि बालिका - महिला सम्मान अभियान के तहत पेश किए गए तथा महिला सम्मान और उनसे संबंधित अपराधों के संबंध में नृत्य नाटिका के माध्यम से महिलाओं का सम्मान करने का संदेश प्रसारित किया गया कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा तथा श्री निरंजन शर्मा जी वरिष्ठ प्रचारक, निरी बबिता धुर्वे , जनपद सदस्य पूजा शर्मा जी, सरपंच महोदया ग्राम छिपानेर , अविनाश पवार चौकी प्रभारी, चौकी करताना व स्टाफ , सरस्वती शिशु मंदिर के सभी आचार्य,व दीदियाँ तथा ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक तथा बालक बालिकाएं उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ