भारत के एक अच्छे निर्माण में युवा पीढ़ी का अहम योगदान-मंत्री श्री पटेल


रिपोर्टर राहुल जाट

हरदा 24 जनवरी 2021/नेहरू युवा केंद्र हरदा, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परिसर हरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष नगर पालिका श्री सुरेंद्र जी जैन, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी, महानिदेशक के प्रतिनिधि श्री बसंत राजपूत एलबीएस कॉलेज डायरेक्टर राजीव खरे उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम सरस्वती पूजन, स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पधारे युवा मंडल एवं महिला मंडल की प्रतिभाओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारत के एक अच्छे निर्माण में युवा पीढ़ी का अहम योगदान होता है और जब युवाओं की बात की जाती है, तो सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण किया जाता है क्योंकि एक छोटी सी उम्र में पूरे विश्व को नमस्कार करवाने वाले ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने देश ही नहीं पूरे विश्व में अपना लोहा बनवाया। तत्पश्चात सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत एक हफ्ते में चली विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती चौधरी द्वारा पधारे अतिथियों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई। कार्यक्रम का आभार धीरज गुर्जर एवं राहुल जाट ने किया, वही नेहरू युवा केंद्र के सदस्य पवन जाट, राहुल नागराज, कन्हैया सेजकर, दीपक गौर, श्रेयांश श्रीवास, मयंक शर्मा, कल्पना कौशल, पंकज पटवारे, सुनील बिलोरे आदि उपस्थित रहे।