नशा परिवार के लिए एक अभिशाप नीरज गुर्जर

प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद द्वारा मद्य पान निषेध दिवस एवं महात्मा गांधी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर शासकीय शाला परिसर कुकरावद में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रयास संस्था के निदेशक नीरज गुर्जर ने संबोधित करते हुऐ कहा कि नशा करने से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है साथ ही मद्यपान करने वाले व्यक्ति के परिवार को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए जीवन मे नशा नही करना चाहिए !इस अवसर पर प्रयास संस्था के उपाध्यक्ष नितिन टाले ने कहा की मद्यपान से समाज में अनेक दुष्परिणाम देखने को मिलते है इसलिए जीवन मे नशा नही करना चाहिए !इस अवसर पर प्रयास संस्था के नीरज गुर्जर द्वारा धूम्रपान एवं मद्यपान न करने की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपने विचार रखे और नशा से होने वाले परिणामो के बारे में अवगत कराया गया इस अवसर पर प्रयास संस्था के केदार टाले, चिमन ,तिलक खोरे,शरद काजवे, हरिओम खोदरे,रोहन पाटिल, सुमित, कपिल सेमरे, ऋषि,गौतम टाले आदि युवा एवं बच्चे उपस्थित थे!