"यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वालों को दिए गए फूल, पालन ना करने वालों पर किए चालान, दी समझाइश"

 

रिपोर्टर राहुल जाट

  आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ द्वारा "32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह "अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वाले जैसे हेलमेट लगाकर एवं सीट बेल्ट पहनकर चलने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल दिए गए एवं उनसे सदैव इसीप्रकार यातायात नियमों के पालन की अपील की गई वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई एवं उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई| चालानी कार्यवाही में 9000₹ का समन शुल्क वसूला गया| संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई.रमेश सोलंकी ,प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा ,आरक्षक नीरज तिवारी , होशियार सिंह, उमेश राजपूत एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|