नेमावर पुलिस ने मात्र 24 घंटे में चोरी गई ट्राली को जप्त कर चोर को हिरासत मे लेने में सफलता पाई
------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
पुलिस ने बड़ी ही तत्परता एवं सूझबूझ से किसान के यहां से चुराई गई ट्राली को मात्र 24 घंटे में जप्त कर चोर को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है! नेमावर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है!
नेमावर थाना प्रभारी एम एस यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 जनवरी को
तुरनाल के किसान श्रवण पिता रामसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी ट्राली चुरा ले गया! जिस पर से नेमावर पुलिस ने अपराध दर्ज कर ट्राली की तलाश शुरू की इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर रामनगर मेन रोड से जा रहा है जो ग्राम तुरनाल से चुराई गई ट्राली हो सकती हे! सूचना के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया! दल ने उक्त ट्रैक्टर चालक को रोक कर जब ट्राली के संबंध में पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम मिश्रीलाल पिता दयाराम निवासी भमोरी बताया उसने यह भी बताया कि उसने यह ट्राली तुरनाल से चुराई है पुलिस ने ट्राली जप्त कर चालक (चोर )को हिरासत में ले लिया है! मात्र 24 घंटे के अंदर ही ट्राली जप्त कर चोर को हिरासत में लेने की पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है!
0 टिप्पणियाँ