राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई ग्राम पंचायत मांदला एवं नेहरू युवा केंद्र हरदा
रिपोर्टर राहुल जाट
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं वह ग्रामीण मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई वह डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए। इस मौके पर खिड़कियां भाजपा के महामंत्री लखन जी के द्वारा वोटर आईडी प्रदान किए गए। और युवाओं को शपथ दिलाई गई। खिड़कियां ब्लॉक प्रभारी राहुल नागराज ने युवाओं को डिजिटल वोटर आईडी के बारे में जानकारी प्रदान करें और वीर भगत युवा मंडल के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने भी युवाओं को मतदाता की जानकारी युवाओं को दी गई। युवाओं को शपथ दिलाई गई कि बिना भेदभाव , वर्ग, जाति, धर्म, अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन में ना आकर निर्भीक होकर बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। और हम सभी युवा मिलकर सभी लोगों को जागरूक करेंगे कि अपने मत का उपयोग हम अवश्य करेंगे और भी लोगों को इसके लिए हम प्रेरित करेंगे। हम मतदाताओं को भारत के नागरिक लोकतंत्र अपने पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान अवश्य करने जाना है इस कार्यक्रम में श्रीमती रमा जी विश्वकर्मा, सहायक सचिव रामहेत बिल्लौरे , कोटवार रामनाथ, बालकिशन, युवा सदस्य विनय माझी, राजकुमार, आदित्य, शिवा , अमन खान, विशाल विश्वकर्मा , विकी राठोर, रोहित, ओम प्रकाश ,वह सभी युवा सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ