भौरासा/ सोनकच्छ
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के द्वारा अपने भाई व मित्र की याद में छोटे बच्चों को बांटी गई कापिया,,,,,
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
भोरासा - मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व हाईकोर्ट एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी जिनका भोरासा नगर से वर्षों पुराना नाता है जिन्होंने अपना बचपन भोरासा नगर में ही बिताया है व भोरासा नगर के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं इसी तारतम्य में कोरोना काल में कोरोना के शिकार हुए अपने छोटे भाई अभय द्विवेदी के निधन के बाद 21 जनवरी को उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उन्होंने प्रण लिया था कि उनकी तस्वीर छपी कापिया वह छोटे बच्चों में बाटेंगे इसी के चलते आज नगर भोरासा में पहुंच कर अपने इष्ट मित्रों के साथ पूरे नगर भोरासा में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक 15 ही वार्डों में छोटे भाई व मित्र की याद में कापियां समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचकर कार्यकर्ताओं के द्वारा व उनके सहयोग से बट वाई इन कापियो को पाकर छोटे बच्चे काफी खुश दिखे इनके साथ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पार्षद बहादर सिंह भाटिया, मूलचंद उस्ताद, अजय यादव, पूर्व पार्षद केलाश ठाकुर, संतोष नामदेव, केदार यादव, चैनसिंह यादव, लककी बाबा, मुरारी लोधी बापू आदि लोगों ने मिलकर बच्चों में कापीओ के रूप में खुशियां बाटी ।
0 टिप्पणियाँ