कलयुग में मनुष्य को पापों से मुक्त करने वाली अगर कोई है तो वह है मां नर्मदा- पं.राजेश दधीच
कन्नौद ✍ रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
कलयुग में पापनाशिनी और भक्तों के को पापों से मुक्त करने वाली है तो वह मां नर्मदा, से बढ़कर कोई नहीं है प्राचीन काल से युगो- युगो तक अन्य सिद्ध क्षेत्र घाटों के बीच पूर्व से पश्चिम की ओर कलकल बहती हुई मां नर्मदा सभी भक्तों के पाप को हर लेती है यह बात खेड़ापति हनुमान मंदिर तालाब पर चल रही सात दिवसीय श्री माँ नर्मदा पुराण कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथा प्रवक्ता पं.राजेश दधीच कन्नौद के मुखारविंद से कही गई उन्होंने मां नर्मदा के घाटों का वर्णन करते हुए पौराणिक कथा सहित मां नर्मदा की महिमा का व्याख्यान किया गया मां नर्मदा पुराण कथा में प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पधार रहे नर्मदा पुराण कथा शनिवार रामायण मंडल के तत्वधान में विष्णुप्रसाद भारतीय एवं उनके परिवार सहित नगर के भक्तों के द्वारा आयोजित की जा रही है
0 टिप्पणियाँ