यंग स्पोर्ट्स व्हालीबाल क्लब के तत्वधान में 30 एवं 31 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता थाना परिसर खातेगांव मे,


-----------------------

देवास ब्यूरो चीफ अनिल उपाध्याय

-----------------------

     यंग स्पोर्ट्स व्हालीबाल क्लब के तत्वधान में विशाल अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 30 व 31 जनवरी 2021 को स्पोर्ट्स वॉलीबॉल क्लब के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस थाना परिसर खातेगांव में आयोजित की जा रही है!


अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के संयोजक श्री सज्जन सिंह मुकाती थाना प्रभारी खातेगांव ने बताया कि आयोजन के प्रेरणा सोत्र श्री आशीश शर्मा विधायक जी खातेगांव है! 

प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि के रुप में श्री सूर्यकांत जी शर्मा एडिशनल एसपी महोदय कन्नोद श्री बृजेश जी कुशवाह एसडीओपी महोदय कन्नोद श्री संतोष जी तिवारी एसडीएम महोदय खातेगांव होंगे जबकि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री रमाकांत जी भार्गव माननीय सांसद महोदय श्री कमल जी पटेल माननीय मंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल श्री मनोज जी चौधरी माननीय विधायक महोदय हाटपिपलिया श्री पहाड़ सिंह जी कन्नौजे विधायक महोदय बागली श्री डॉ शिवदयाल सिंह जी माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री जगदीश जी डाबर माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री किरण जी शर्मा माननीय उप पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री आशीश जी शर्मा विधायक महोदय खातेगांव होगे

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रमाण पत्र 21000 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार ट्राफी प्रमाण पत्र एवं 15000 हजार रुपए तृतीय पुरस्कार ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं 7000 हजार रुपए हैं,! प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र बेस्ट शूटर बेस्ट नेटर बेस्ट डिफेंडर हीरो ऑफ द टूर्नामेंट यंग स्पोर्ट्स व्हालीबाल क्लब खातेगांव द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में एम्स दिल्ली अरुण यूपी महानगरपालिका नवी मुंबई प्रतापगढ़ राजस्थान वकार मालेगांव आईएससी खुर्शीद मालेगांव महाराष्ट्र शोएब जामनेर महाराष्ट्र पवन जितू भोपाल एमपी इंदौर उज्जैन देवास खिरकिया महिंद्रा गांव विशेष आकर्षण महिला टीम भोपाल सीनियर वीएस पुरुष टीम भोपाल जूनियर बालिका टीम खातेगांव प्रतियोगिता के दौरान अंपायर दिलिप भवर कन्नोद (पूर्व नेशनल अंपायर )जाकिर भाई कुक्षी (नेशनल अंपायर) रजनीश ठाकुर महतवाडा होगे दर्शकों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था रखी गई है