खातेगांव संन्दलपुर के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से चार गौ माताओं की मौत गो भक्तों में आक्रोश
------------------------
खातेगांव
इंदौर बैतूल हाईवे 59 a पर बीती रात खातेगांव संन्दलपुर के बीच सड़क दुर्घटना में एक साथ चार गायों की मौतों का मामला सामने आया है! घटना के बाद से ही गो भक्तों में आक्रोश है !अभी तक हत्यारे वाहन का पता नहीं चल पाया है जिसने इन गायों की जान ली हे!
बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से खातेगांव संन्दलपुर के बीच मवेशी (गायो )की लगातार मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है!
शुक्रवार की रात को खातेगांव से 2 किलोमीटर दूर संदलपुर रोड पर एक साथ चार गायों की मौत होने का मामला सामने आने के बाद गौ भक्तो मे हडकम्प मच गया! हत्यारे वाहन चालक ने बड़े ही लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाकर गौ माताओं को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर गो माताओं की मौत हो गई देर रात को ही घटना की जानकारी जैसे ही गौ भक्तों को लगी उन्होंने मौके पर जाकर गौ माताओं को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें नहीं बचा पाए गो भक्तों ने सभी मृत गायों का सुवह अंतिम संस्कार किया घटना के बाद से गौ भक्तो में आक्रोश है गौ माताओं को कुचल कर भागने वाले वाहन चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना के कुछ सीसी टीवी पुटेज सामने आए हैं साथ ही दुर्घटना में मृत गायों के शव नजर आ रहे हैं!
1 टिप्पणियाँ
दुर्घटना में हुई गायो की मौत से मन बहुत दुखी हे जिस प्रकार अपनी पाकिए गए अत्याचार को सहन नहीं करते उसी प्रकार गो माता की हत्या को भी सहन नहीं किया जाएगा
जवाब देंहटाएं