नेहरू युवा केन्द्र खंडवा द्वारा ब्लॉक किल्लौद के ग्राम गंभीर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई एवं शिक्षक कमलेश नामदेव द्वारा बताया गया कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म: 23 जनवरी 1897,को हुआ था तथा उनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945) को हुई थी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने *जापान* के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है 


तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक भुसन शोले एवं ब्लॉक प्रभारी विशाल प्रजापत मनीषा बिल्लौरे उपस्थित थे