पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी दिनेश यादव ने अपना जन्मदिन गरीब बस्तियों में मनाया कार्यकर्ताओं ने किया तुलादान मिठाई बाटी और गरीबो को किया टीपन का वितरित
---------------------------------
अनिल उपाध्याय
देवास ब्यूरो
खातेगांव नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रजनी दिनेश यादव ने अपना 50 वा जन्मदिन गरीब बस्तियों में गरीबों के बीच पहुंचकर मनाया इस दौरान कार्यकर्ताओं अपने नेता का जन्मदिन हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया, जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्रीमती यादव का तुला दान किया गरीब बस्तियों में पहुंच कर मिठाई बाटी ओर गरीब लोगो को टिपन का वितरण किया!
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी दिनेश यादव ने कहा कि मैंने यह सोचा कि मेरा जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए गरीब लोगों के लिए कुछ किया जाए तो हमने गरीब बस्ती चुनी आदिवासी मोहल्ला अयोध्या बस्ती दो-तीन गरीब बस्ती जिन मे हमने मिठाई बाटी ओर लोगो को
टिपन का वितरण किया! हमे अच्छा लग रहा है नगर की जनता हमे बहुत चाहती है हमें बहुत प्यार करती है !पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि यह श्रीमती यादव का 50 वां जन्मदिन मनाया गया! विशेषकर दाना बाबा जो हमारा देवस्थाने आदिवासियों का जो आदिवासी मोहल्ला है यहा गरीब लोग हैं तो सभी कार्यकर्ताओं ने सोचा विचार कर आदिवासी गरीब बस्तियों में जन्मदिन मनाया जाए सारे कार्यकर्ताओं के सहयोग से जन्मदिन मनाया गया और सभी लोगों के घर-घर पहुंचकर मिठाई एवं टिपन वितरित किए गए जो कि सभी गरीब वर्ग के लोग हैं जीवन के उपायोग के लिए उन्हें टिपन उपलब्ध कराया गया, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर श्रीमती यादव का तुलादान भी किया जन्मदिन के अवसर पर श्रीमती यादव को नगर के वार्ड क्रमांक 9- 10 और 11 में. जनता का बहुत प्यार और स्नेह मिला और समर्थन भी काफी मिला अनेक स्थानों पर उनका पुष्पमाला पहनाकर आरती उतारकर जनता ने अभिवादन किया!
0 टिप्पणियाँ