खातेगांव मे संबल योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 48 लाख रुपए की राशि जिसमे


15 हितग्राही जनपद पंचायत 8 हितग्राही नगर परिषद खातेगांव के सम्मिलित थे

  =-------------------------

        अनिल उपाध्याय

           देवास ब्यूरो


आज हम ना किसी का सम्मान करने आए हैं और ना स्वागत करने आए हैं आज हम मध्य प्रदेश सरकार का आभार प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित हुए हैं !

यह बात विधायक आशीश शर्मा ने संबल योजना के अंतर्गत स्थानीय इंद्रप्रस्थ गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई

आपने कहा की आज गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद मिलने जा रही है जिनके परिवार का मुखिया आ समय काल के ग्रास में समा गया है आज मध्य प्रदेश की सरकार उनका  संबल बन कर उनके साथ खड़ी है! आज 23 हितग्राहियों को 48 लाख रुपए की राशि संबल योजना के तहत वितरित की जिसमें 15 हितग्राही जनपद पंचायत खातेगांव 8 हितग्राही नगर परिषद खातेगांव के सम्मिलित थे! जनपद पंचायत खातेगांव क्षेत्र अंतर्गत कुल 15 हितग्राहियों को उक्त राशि का वितरण किया गया जिसमें 14 हितग्राहियों को दो-दो लाख  की राशि और एक हितग्राही को  चार लाख  राशि वितरित की गई साथ ही नगर परिषद खातेगांव के 8 हितग्राहियों को दो-दो लाख की राशि वितरित की गई ! कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण

किया गया,कार्यक्रम में साथ ही ग्राम पंचायत साक्ट्या के 17 हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड  का वितरण भी किया गया 

कार्यक्रम की खास बात यह रही की जनपद पंचायत खातेगांव, नगर परिषद खातेगांव के संयुक्त तत्वधान में आयोजित संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया आशीष जी शर्मा के साथ सम्मिलित होने का अवसर पूर्व पार्षद अजय तिवारी मिडिया प्रभारी राजेश गोस्वीमी को भी प्राप्त हुआ इस अवसर पर विशेष रुप से जनपद अध्यक्ष गुलाब बाई टाडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, नेमावर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पवार, हरणगांव मंडल अध्यक्ष राजेश मीणा, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ आर एन यादव, वीरेंद्र राजावत भाजयुमो जिला अध्यक्ष, दिनेश राबडिया पूर्व नपा उपाध्यक्ष, अजय तिवारी राम सिंह यादव, अखिलेश खोजा ललित गुर्जर, रामनारायण साहू, ओमप्रकाश तिवारी बरछा सरपंच प्रतिनिधि, दीपक पंवार दीपगांव  सहित जनपद पंचायत खातेगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीना पवार नगर परिषद खातेगांव सीएमओ अशोक कुमार भमोतिया सहित समस्त स्टाफ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित था उक्त जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी राजेश गोस्वामी ने दी,