खातेगांव में पारिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश के चलते पिता और उसके दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया 


--------------------

        अनिल उपाध्याय

           देवास ब्यूरो

खातेगांव में मंगलवार सुबह पारिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश के चलते पिता और उसके दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार को चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया,


 खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत आनेवाले सोनतलाई गांव के 22.वर्षिय युवक गोतम पिता संतोष राव उसकी पत्नी शिवानी को लेने उसकी सुसराल खातेगांव आया हुआ था मंगलवार को सुबह गौतम उसके साले विवेक के साथ बाइक में हवा डलवा कर बाजार से वापस लौट रहा था उसी दौरान विद्या धाम कॉलोनी गेट के पास मोड़ पर खातेगांव के रहने वाले अभिषेक पिता राजेंद्र राव एवं उसके भाई और पिता ने पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद के बाद एकमत होकर गौतम को मौत के घाट उतार दिया जब उसके साले ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वह भागकर घर गया और उसने घटना की जानकारी दी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ हालत में तड़प रहे गौतम को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के ससुर की रिपोर्ट पर आरोपी अभिषेक पिता राजेंद्र राव, राजेंद्र पिता भागीरथ, राम पिता राजेन्द राव निवासी खातेगांव के खिलाफ धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है !पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अभिषेक को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार है !मृतक के ससुर नन्दू राव ने पुलिस को बताया की मे बताये गये पते पते पर रहता हूँ तथा ढोल बजाने का काम करता हूँ। मेरी लड़की शिवानी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनतलाई हरदा के गौतम S/0 संतोष राव के साथ हुई थी.मेरी लड़की शिवानी संक्राति पर मेरे घर आई थी जिसको लेने के लिये मेरा दामाद गौतम कल दिनांक 18.01.2021 को मेरे यहा आया था। आज सुबह मेरा लड़का विवेक व दामाद गौतम उनकी मो0सा0 से हवा भरवाने के लिये घर से गये थे। करीबन 11.00 बजे मेरा लड़का विवेक घबड़ाकर भागता हुआ घर आया और मुझे बताया कि जीजा गौतम को अभिषेकउसका भाई राम पिता राजेन्द्र मो0सा0 रोककर चाकू से मार रहे है। मैं विवेक और गोविंद को लेकर विद्याधाम कालानी गेट पर पहुंचा तभी मैने देखा कि राम व उसका पिता राजेन्द्र ,गौतम को पकड़े हुए थे अभिषेक हाथ में चाकू लेकर उसके पेट गर्दन पर चाकू से मार रहा था। जिससे वहा पर काफी खून बह गया था। हमे देखकर वे तीनो भाग गये,इन तीनो अभिषेक राम व राजेन्द्र ने एक राय होकर पारिवारिक विवाद के कारण गौतम पर चाकू से प्राणघातक हमला किया फिर हमने गौतम को लेकर सरकारी अस्पतात आये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक,राम व राजेन्द्र ने जान मारने की नियत से मेरे दामाद को एक मत होकर अभिषेक ने चाकू से उसके शरीर पर कई वार कर मेरे दामाद की हत्या कर दी जिसे खून से लथपथ हालात में हम अस्पताल लेकर आये। उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने 

आरोपी अभिषेक पिता राजेंद्र राव राम पिता राजेंद्र राव एवं राजेन्द्र पिता भागीरथ राव के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक को हिरासत में ले लिया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है !