सोनकच्छ /भौरासा



भौरासा स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं को लगा कोविंशिल्ड का टीका


भौरासा के अस्पताल में हुई शुरुआत, 

 रिपोर्टर आनंद ठाकुर

भौरासा में 27 जनवरी बुधवार से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई।केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सबसे पहले वैक्सीन सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही है.डॉक्टरों, नर्सों और फ़्रंटलाइन के अन्य स्वास्थकर्मियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया। पहला टिका कैलाश चंद कुंभकार को लगाया गया।उसके बाद डॉक्टर जावेद पटेल ने टीका लगवाया। टीका लगवा


ने के बाद डॉक्टर जावेद पटेल ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना डरे सभी को टीका लगवाना चाहिए। अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।पहले दिन स्वास्थ विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग व आशा कार्यकर्ता के 80 कर्मचारियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया वही डॉक्टर जावेद पटेल‌ ने बताया कि आज जिन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, उन्हें 28 दिन बाद कोरोना का दूसरा डोज लेना होगा। दूसरे डोज लेने के 14 दिन बाद शरीर में कोरेाना महामारी के खिलाफ लडऩे वाले एंटीबॉडी तैयार होंगे। यानि आज टीका लेने वाले लोग कोरोना बीमारी से बचने के लिए लगभग डेढ़ महीने बाद तैयार हो सकेंगे।

‌टीकाकरण के समय डॉक्टर जावेद पटेल, डॉक्टर जसमीत कौर, महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर सीमा चौहान, कैलाश कुंभकार, सतीश तिवारी, आबिद खान, माया परमार, राजा तिवारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।