बावड़ीखेड़ा सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद
एसडीएम एवं बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग
---------------------------
मांगीलाल मालवीय
कन्नौद ब्यूरो
कन्नोद तहसील के बाबडीखेडा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं गुरुवार को ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यनारायण अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है !ज्ञापन में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावड़ीखेड़ा के प्रबंधक रामचंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया की शासन की योजनाओं लाभ हितग्राही को नहीं देना एवं काश्तकारों को ऋण माफी की दूसरी किस्त की बीमा राशि सदस्य काश्तकारों के खातों में समायोजित ना करना एवं कोरोना काल चलते लॉकडाउन के समय भी शासन द्वारा निशुल्क राशन हितग्राहियों को नहीं बांटा गया ऐसी तमाम योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जावे इस संबंध में एसडीएम नरेंद्रसिंह धुर्वे ने कहा बावड़ीखेड़ा के लोगों ने ज्ञापन दिया है उस ज्ञापन के आधार पर जांच कराई जायगी जो भी दोषी होगा उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक सत्यनारायण अग्रवाल ने कहां एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करवा कर दोषी के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन देते समय ग्रामीण रामोतार, प्रेमनारायण, गौतम, रतनलाल, श्यामलाल, दीपचंद, राधेश्याम, हजारीलाल,सकाराम, प्रकाश, महेश आदि उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ