सम्मान


हरदा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर, छीपानेर की बहिनों द्वारा *सम्मान* महिला जागरूकता अभियान के अन्तर्गत, *गुड्डी* नामक लघुनाटिका 26 जनवरी 2021 के अवसर पर आयोजित जिले के कार्यक्रम में श्री मनीष जी अग्रवाल (पुलिस अधीक्षक, हरदा) की अनुशंसा पर विशेष प्रस्तुति के लिये नारी की सुरक्षा को लेकर हो रहे अपराधों से बचने और पुलिस प्रशासन की सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है, इस विचार को लेकर प्रस्तुत की गयी । 


जिसे सुश्री मोहिनी पंवार और श्रीमती संगीता देवड़ा के निदेशन में तैयार किया गया । 


नाटिका के पात्र एवं उनके नाम ।


१. *गुड्डी* - संस्कृति देवड़ा

२. *चाचा जी* - सन्ध्या राजपूत

३. *चाची जी* - शगुन भिलाला

४. *सलोनी* - महिमा धनगर

५. *राहुल* - प्रज्ञा मालवीय

६. *कालिया* - पूनम पंवार

७. *साथी* - प्रियांशी चौहान



*नाटक एडिटर* - श्री गगन देवड़ा