"यातायात पुलिस द्वारा 24 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 9750 ₹ का समन शुल्क वसूला गया

  


   रिपोर्टर राहुल जाट   

   आज 20/01/21 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर व हमराह स्टाफ के द्वारा 24 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 9750 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- ब्लैक फिल्म लगी हुई गाडी़ , बिना हेलमेट , तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट , बिना नंबर प्लेट , मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत न करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से लगवाया गया | स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों को सड़क के किनारे व्यवस्थित लगवाया गया | घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया|