देवास

आज दिनांक 21 /01/2021 को सम्मान अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिमनाबाई देवास में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग और जन साहस संस्था द्वारा साझा रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को अपने साथ होने वाले घटनाओं को लेकर खुल कर बोलना चाहिए

 
रिपोर्टर आनंद ठाकुर

पुलिस विभाग से डीएसपी सुश्री साबेरा अंसारी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के साथ घटित घटनाओं के संबंध में विस्तृत से अपनी बात रखी महिला अपराध शाखा निरीक्षक शैलजा भदोरिया द्वारा साइबर अपराध के संबंध में अपनी बात रखी। उन्होंने बतलाया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी द्वारा यातायात से संबंधित नियमों को लेकर बालिकाओं के बीच में अपनी जानकारी दी साथ ही वन स्टॉप प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सेवा सुविधाओं से बालिकाओं को अवगत करवाया। 


जिला विधिक सेवा अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत द्वारा प्राधिकरण से दी जाने वाली नि :शुल्क सेवा सुविधाओं से अवगत करवाते हुए बालिकाओं को जागरूक करने का काम किया। साथ ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महिपत सिंह भदोरिया एवं उनकी टीम द्वारा भी कार्यक्रम में भागीदारी की गई जन साहस संस्था से जयपाल देवड़ा, संगीता परमार, गोदावरी यादव, सोनू गायत्री मुकेश मालवीय संजय चौहान द्वारा भागीदारी की गई। महिला सम्मान कार्यक्रम संपूर्ण देवास जिले में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक निरंतर चलने वाला है जिसके माध्यम से आम जनों को जागरूक कर महिला एवं बच्चो के साथ घटित अपराधों की रोकथाम करने के लिए चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में चिमनाबाई स्कूल से 400 से अधिक बालिकाओ द्वारा भागीदारी की गई। 

कार्यक्रम का आभार चिमनाबाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दिव्या निगम द्वार व्यक्त किया गया ।