हाईवे 59 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
खातेगांव
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर संदलपुर फाटक के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 108 पर तैनात पायलट संदीप बिश्नोई ईएमटी नवीन माहेश्वरी ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के हंडिया निवासी इदु खां //पिता गुलाब खां
हंडिया से खातेगांव की ओर आ रहा था उसी दौरान संदलपुर फाटे पर नेमावर की ओर से आ रहा
उसी दोराऩ फोर व्हीलर ने पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना इदु खां को उल्टे पैर में चोट आई जो की फ्रेक्चर ho गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव मे भर्ती किया गया
0 टिप्पणियाँ