खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने होटल नमकीन सेंटर व दीक्षा प्राकृतिक गुड़ उद्योग पर छापामार कार्रवाई कर नमूने सील बंद किए
----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
कन्नोद /देवास
मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट के विरुद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माता वह थोक विक्रेता के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अनुभाग कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे के निर्देशन में तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती वैशाली सिंह नापतोल निरीक्षक एस ए खान संयुक्त दल द्वारा मैं दीक्षा प्राकृतिक गुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डी एन एफ एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड गुड उद्योग ग्राम कोठडा तहसील कन्नौद में जांच की गई, खाद्य नापतोल एवं विभिन्न विभागों द्वारा की गई जांच के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया कई दुकानदार कार्रवाई की भनक लगते ही अपनी दुकान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए यदि बारीकी से दस्तावेजों की जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते है कई स्थानों पर गंदगी तथा भारी अनियमितताएं भी सामने आई है प्रशासनिक स्तर पर इन बातों को संज्ञान में लिया गया है संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है उधर सारे सैंपल जांच के लिए भेजे गए सैंपल रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी
इनका कहना है
खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान के तहत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे के संयुक्त निर्देशन में कन्नौद में बस स्टैंड शिवम् होटल, श्री कृष्ण नमकीन, महाकाल रेस्टोरेंट व कन्नौद सतवास रोड ग्राम कोठड़ा में दीक्षा प्राकृतिक गुण उद्योग पर जांच की गई नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम की धारा के तहत मालिक की नोटिस दिए जाएंगे व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
*श्रीमती वैशाली सिंह*
*खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास*
0 टिप्पणियाँ