खातेगांव मे तीन बत्ती चोराहे पर जामलेवा गड्डा व लोहे का एंगल
---------------जानलेवा गड्ढे व लोहे के एंगल में उलझ कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं दुपहिया वाहन चालक
-----------------------इसी मार्ग से राष्ट्रीय संत मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज खातेगांव नगर में करेंगे मंगल प्रवेश
-------------------------------------समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
देवास ब्यूरो
इंदौर बैतूल हाईवे 59 पर खातेगांव नगर का तीन बत्ती चौराहा जो कि अपने आप में विकसित चौराहे के नाम से जाना जाता है उस चौराहे के निकट गंदे नाली का पानी इंदौर रोड हाईवे पर पहुंच रहा है जिसके चलते नेशनल हाईवे पर एक जानलेवा गढ्ढा बन चुका है! वही गट्टे के सामने कुछ ही दूरी पर रोड पर लोहे का एक एंगल साइड से निकल रहा है जो भी जानलेवा हो सकता है, लेकिन उस और भी किसी का ध्यान नहीं है दोपहिया वाहन चालक उक्त लोहे के एंगल और जानलेवा गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं !जबकि इस रूट से जनप्रतिनिधि आला अधिकारी नेशनल हाईवे होने के बाद भी नगर के बीचो बीच का यह रोड अपनी दशा दर्शा रहा है, जबकि इसी मार्ग से राष्ट्रीय संत मंगलवार को मंगल प्रवेश खातेगांव नगर में
प्रवेश करेगे उसके बाद भी अभी तक किसी भी अधिकारी जनप्रतिनिधियों को इस रोड को व्यवस्थित करने की कोई सुध नहीं ली गई है यह भी बड़ा सोचनीय विषय है अभी कुछ दिन पूर्व ही नगर के एक समाजसेवी कि इसी रोड पर एक ट्रक चालक ने जान ली है आसपास के दुकानदार वा रहवासी बता रहे हैं कि आए दिन यहां लोग गिरते नजर आते हैं जिन्हें गंभीर चोटें भी इस गड्ढे के कारण लग रही है 1 वर्ष भी नहीं बीता है इस रोड को दुरस्त करे हुए दुकानदारों की माने तो धूल के गुब्बारे इस रोड पर हमेशा बने रहते हैं जिससे हमारे स्वास्थ्य को भी नुकसान हो रहा है वह व्यापार-व्यवसाय में भी हमें समस्याओं का सामना करना पड़ता है!
0 टिप्पणियाँ