Nh59 पर दर्दनाक सड़क हादसा
ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत 5 गंभीर रूप से घायल तीन की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए हरदा रेफर
------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर
शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे के करीब खातेगांव कन्नोद के बीच स्थित राधा स्वामी सत्संग के सामने ट्रक और बाइक की हुई सीधी भिड़ंत में बाइक चालक अशोक पिता हरिप्रसाद निवासी खिरनीखेडा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में 5 बच्चे घायल हो गये जिनमें तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए हरदा रेफर किया गया है! दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 108 पर तैनात पायलट दिपक विश्नोई ईएमटी विजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से सभी को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने 25 वर्षीय अशोक पिता हरिप्रसाद को मृत घोषित कर दिया जबकि 5 वर्षीय आयुषी एवं 7 बर्षिय अब्बू को अस्पताल में भर्ती किया गया है! जबकि दुर्घटना में तीन बच्चों की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए हरदा रिफर किया गया है !बताया जाता है कि सभी खिरनीखेड़ा के निवासी थे !जो बाइक पर सवार होकर उनके खेत की ओर जा रहे थे! तभी यह ट्रक से हादसा हो गया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितनी बाइक पर सवार थे! उधर दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है क्षेत्र में लगातार दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है!
0 टिप्पणियाँ