अधिकारियों की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा पानी
कांटाफोड़-
मनीष शर्मा
चंद्रकेशर बांध पर बना डेम जिसकी क्षमता लगभग 32 फिट है जिससे सतवास तहसील अंचल के समस्त ग्रामो की भूमि सिंचित होती है।चुकी अभी भी नहरों के माध्यम से पानी खेतो को पहुँचाया जाता है इस वर्ष सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिससे पानी व्यर्थ होने के साथ साथ खेतो में जलभराव होने से फसल को भी नुकसान पहुँचा रहा है जिस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए है भाजपा नेता व कृषक सन्तोष चौबे ने बताया कि जिनवानी मार्ग पर विगत 15 दिनों से रोड के चारो तरफ पानी ही फैला हुआ और इस जलभराव ने फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है। नहरों की साफ़ सफाई पूर्व में न होने के कारण यह समस्या उतपन्न हुई जिस पर अधिकारी मौन साधे हुए है।
0 टिप्पणियाँ