खातेगांव मे कांग्रेस नेताओ पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा



------------------------------------

        समाचार लाइव न्यूज  

              खातेगांव 


हाटपीपल्या में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जगदीश जोशी सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप रावत एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं पर हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपाइयों के इशारे पर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरणों को वापस लेने की मांग को लेकर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विलोदा एवं पीसीसी सदस्य शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संतोष तिवारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मुकदमे वापस लेने की मांग की है कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि मुकदमे वापस नहीं होते हैं तो पूरे प्रदेश में इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आंदोलन करना पर मजबूर होना पड़ेगा ,


ज्ञापन का वाचन करते हुए पीसीसी सदस्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विलोदा ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव में नेवरी नगर व सेक्टर मे भेदभाव व सत्ता की वाही वाही को लेकर पुलिस प्रशासन ने हमारे नेता युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जगदीश जोशीजी,सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप रावल व अन्य साथी कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण दर्ज किया है जबकी चुनावी पोस्टर अनुमति से लेकर लगाया गया फ्लेक्स पोस्टर हटाने संबधी बात कर पुलिस प्रशासन से बात कर मामला जहां के तहां हो गया था! लेकिन तीन चार हप्ते बाद पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज हुवे है इनके विरोध में महामहीम राज्यपाल महोदय नाम ज्ञापन सोपकर मांग की गई कांग्रेस नेताओ पर झूठे मुकदमे दर्ज हुवे है उसे वापस ले अगर मुकदमे वापस नही लेते है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सुनील यादव,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा,किसान काँग्रेस अध्यक्ष चिमना बांता,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुर्जर,प्रदेश सचिव रफ़ीक शेख़,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कचरू पटेल,पार्षद अनिल यादव,रधुवीर पंवार,हरिप्रसाद हरियाले,अनिल उपाध्याय,मनु सोलंकी,राजेंद्र खदाव,अशोक कुंडल,नरेन्द्र राजावत,मनोजसिंह गुर्जर,अजित दुबे,अजय परनामी,गोपाल यादव,सुनील राठौर,जगदीश मीणा,हुकम बेंदा,चंदू यादव,मगन मंसोरे,आकाश दुबे,मुन्नाभाई,गोलू यादव,महेन्द्र यादव,गोलू दुबे,शेलेष अंकेल,शारुख शेख आदि मोजूद थे।