दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महाराज का संसघ मंगल प्रवेश आज खातेगांव में,
खातेगांव में आचार्य का चौथा मंगल प्रवेश
खातेगांव को दुल्हन की तरह सजाया गया घर घर बनी रंगोली
------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
देवास
9753414558
------------------------------------
इंदौर में चातुर्मास करने के उपरांत 16 नवम्बर से विहाररत दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ का मंगलवार सुबह खातेगांव में मंगल प्रवेश हो रहा है। सोमवार को खातेगांव जैन समाजजनों नेे कन्नौद पहुंचकर आचार्यश्री से खातेगांव में शीतकालीन वाचना करने हेतु निवेदन करते हुए श्रीफल समर्पित किया।
जैन समाज के प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी एवं पुनीत जैन ने बताया कि खातेगांव में सुबह 8 बजे नगरवासी कन्नौद रोड़ स्थित पार्श्वनाथ जिनालय पर आचार्यश्री ससंघ की मंगल आगवानी करेंगे। आचार्यश्री के खातेगांव आगमन को लेकर जैन समाजजनों के साथ-साथ जैनेतर बंधु भी खासे उत्साहित हैं। समाजजन आचार्यश्री के स्वागत हेतु घरों के बाहर रंगोली बनाएंगे और घर-घर आरती उतारी जाएगी। जैन समाज कार्यकारिणी द्वारा श्रद्धालुओं से मास्क पहनकर ही मंगल आगवानी में शामिल होने की अपील की गई है।
आचार्यश्री के बारे में जानकारी संग्रह करने वाले श्रवण पाटनी ने बताया कि यह आचार्यश्री का खातेगांव में चौथा आगमन है। सबसे पहली बार आचार्यश्री जून 1997 में खातेगांव आए थे। फिर 1999 उसके बाद जनवरी 2015 में पंचकल्याणक के लिए आए थे। तब आचार्यश्री का 22 दिन का प्रवास खातेगांव में हुआ था। 24 जनवरी 2015 को खातेगांव से विहार कर आचार्यश्री नेमावर गए थे। 2019 में नेमावर चातुर्मास में बाद खातेगांववासियों को आस थी कि आचार्यश्री का सानिध्य खातेगांव में मिलेगा। लेकिन नेमावर से विहार करते हुए आचार्यश्री खातेगांव से मात्र 3 किमी दूर से निकल गए थे। ज्ञातव्य है कि चाहे आचार्यश्री का आगमन एक लंबे अंतराल के बाद खातेगांव हो रहा है, लेकिन आशीर्वाद स्वरूप उनके शिष्यों का लगातार खातेगांव को सानिध्य मिलता रहा है।
0 टिप्पणियाँ