नेमावर पुलिस ने गुंडे बदमाशों का निकाला जुलूस कहीं गुंडे बदमाश भूमिगत हुए


--------------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

               खातेगांव 

जिला पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह के निर्देशन में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर श्री शिव मूरत यादव के नेतृत्व मे नगर कस्वा नेमावर मे गुण्डा बदमाशों व मनचलो पर कार्यवाही की गई , नेमावर पुलिस की कार्रवाई के बाद जहां गुंडे बदमाशों में हड़कंप मच गया वहीं कई गुंडे बदमाश भूमिगत हो गए

 पुलिस ने नेमावर के निगरानी बदमाश राजा उर्फ राजू पिता महेश उर्फ गफुर एवं लिस्टेड गुण्डा मोहन पिता मानसिंह भाटिया सिकलीगर निवासीगण नेमावर का जूलुस निकाला गया एव नगर व कस्वे मे वाहन चैकिंग बिना कागजात,लायसेंस एव मास्क की कार्यवाही की गई व लोगो को कोविड19 के संबंध में जानकारी दी गई एवं सभी लोगो को आवश्यक रूप से मास्क पहनने की समझाइस दी गई! कार्यवाही मे थाना प्रभारी नेमावर के हमराह उनि चिंतामन चौहान, प्र आर विष्णु प्रसाद, आर योगेश, भरत, राहुल,ओमप्रकाश, सैनिक नारायण, भूपेन्द्र, मुकेश रहे मोजूद रहे,