खातेगांव मे हाइवे पर दोनों ओर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण की बाढ
👇👇👇👇
----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 खातेगांव नगर में मुख्य मार्ग के दोनों और बड़े पैमाने पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण धड़ल्ले से किया जा रहा है! लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और विभाग का इस और जरा भी ध्यान नहीं है गत दिनों जहां पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई थी! उसी स्थान पर बड़े पैमाने पर हां अस्थाई अतिक्रमण हो गया हे! खातेगांव के नागरिकों ने इस संबंध में हाईवे के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है लेकिन उसके बावजूद भी उक्त अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है! स्थिति यह है कि इस हाइवे के दोनों किनारो पर बड़े पैमाने पर अस्थाई - स्थाई अतिक्रमण हो चुका है! लेकिन अतिक्रमण करने वाले पर किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं होने से उनके हौसले बढ़ रही स्थिति है कि भीड़ का हुजूम खुलेआम नजर आता है! वही हाथ ठेले पर फल सब्जी तथा अन्य प्रकार का व्यवसाय खुलेआम किया जा रहा है!
0 टिप्पणियाँ