आसाराम की तर्ज पर बना देवास का कबीर आश्रम, सेवा की जगह किया जा रहा था दुष्कर्म,,
-----------------
अनिल उपाध्याय
देवास
प्रशासन के देखकर उड़ गए होश, 6 विशक्त महिलाओं को बनाया हुआ था बंधक, पूरे मामले में अज्ञात पर केस दर्ज, सभी महिलाएं मानसिक व शारीरिक रूप से विशक्त, महिलाओं का रेस्क्यू कर भेजा वन स्टॉप सेंटर, एक महिला हुई थी 6 नवम्बर को गर्भवती, अब किया जा रहा सभी का मेडिकल करवाया गया! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बलात्कार का केस भी दर्ज किया
बच्चे के आश्रम से संबंधित सभी के डीएनए जांच जारी,,,जिसका डीएनए होगा मैच वह होगा आरोपी बलात्कारी,,,इस मामले में देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा,,की जामगोद गांव में दो आश्रम जिसमें गांव की दिव्यांग महिलाएं थी जिन्हें वहां पर रखी जाती थी और यह बात भी सही है कि गांव के बहुत सारे लोग वहां पर छोड़ कर चले जाते थे यह घटना जब हुई जब 1 सप्ताह पहले एक युवती प्रेग्नेंट पाई गई थी तब हमने काउंसलिंग करने के लिए इंदौर से एक्सपर्ट बुलाया और साथ में हमने यहां हॉस्पिटल में जांच करवाई फिर हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कि वहां इस हालत में कैसे हुई फिर हमने तहसीलदार और महिला बाल विकास अधिकारी एवं पुलिस की टीम को भेजा और काउंसलिंग के वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं आश्रम या आश्रम के बाहर इन लड़कियों के साथ गलत हरकत हुई है ,,, यहां पूरा प्रकरण पुलिस के संज्ञान में भी है इसकी जांच की जा रही है और अलग-अलग पार्टियां गई है सबसे पहले तो इनकी सुरक्षा हो सके दिव्यांग युक्तियों की इसके लिए जो हमारा वन स्टॉप सेंटर वहां पर रेस्क्यू करके रखा गया है,,,और लगातार इनकी काउंसलिंग जारी है निश्चित तौर पर अगर यह स्थापित होता है और जो प्रारंभिक से लग रहा है उनके साथ अगर दुष्कर्म हुआ है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी देवास कलेक्टर ने कहा कि कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है,,,
0 टिप्पणियाँ