सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करें - कलेक्टर श्री शुक्ला
------------
कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में समयसीमा संबंधी बैठक सम्पन्न
-----------
सीएम हेल्पलाइन में लंबित सभी शिकायतों को निराकरण इस माह के अंत तक करें
-------------------------
अनिल उपाध्याय
देवास
9753413558
-----------------------------
देवास कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, श्री महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन सिंह गौड़, सुश्री प्रिया वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में सभी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मास्क पहनकर ही कार्य करें। सभी कार्यालयों में हैण्डसेनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कार्यालय में आने वाले सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये। सभी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूकता संदेश चस्पा करें। कार्यालयों में सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाये और आम आम नागरिकों को जागरूक करें। आम नागरिकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला पंचायत सीईओं श्रीमती शीतला पटले को निर्देश दिये कि जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आम नागरिकों को जागरूक करने की पहल करें तथा ग्राम स्तर पर सरपंच, पंच और सचिव आम नागरिकों को कोरोना के संबंध में जागरूक करें और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों एवं शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित सभी शिकायतों को निराकरण इस माह के अंत तक करें तथा निराकृत शिकायतों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय में भी भेजे। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरन्त करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को देखें एवं 03 दिवस में त्वरित कार्यवाही कर निराकृत करें। सभी विभाग प्रमुख अपने मोबाइल पर सीएम हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे।
0 टिप्पणियाँ