पुरोनी गांव मे 4 एकड गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराई एसडीएम 

सन्तोष तिवारी ने


----------------------------

         खातेगांव 

 जनपद पंचायत खातेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुरोनी जिसमें शासन के द्वारा स्वीकृत गौशाला का निर्माण हो चुका है गौशाला नियमित रूप से संचालित की जा रही है। गौ माताओं को चराने की गोचर भूमि जो कि अतिक्रमण ग्रामीणों के द्वारा कर उस पर खेती की जा रही थी उस भूमि को ग्रामीणों से मुक्त करा कर मौका पंचनामा बनाकर ग्रामीणों की सहमति से गौशाला के सुपुर्द की गई खातेगांव तहसील मैं ग्राम पंचायत के द्वारा शिकायत की गई थी जिसको संज्ञान लेते हुए खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम ,थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती राजस्व टीम ग्राम पंचायत सचिव सरपंच रोजगार सहायक कोटवार ग्रामीण की उपस्थिति में चारागाह की भूमि को मुक्त करा कर पंचायत के सुपुर्द किया पंचायत द्वारा उक्त भूमि पर जेसीबी के माध्यम से चरखोद कर अपने कब्जे में लिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि काफी समय से पंचायत के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही थी आज उसी को लेकर कार्रवाई की गई है शासन के द्वारा नवीन गौशाला स्वीकृत हुई है उन गौशालाओं की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा जिससे गोवंश के लिए गोचर की व्यवस्था की जा सके