पुलिस को मिली बड़ी सफलता कलर प्रिंटर स्कैनर से छपे 3 लांख के नकली नोट जप्त

2 आरोपी देवास और 1 हरदा का निवासी



-------------------------

    अनिल उपाध्याय खातेगांव

 --------------- ---------

इन्दौर की कनाडिया पुलिस ने जिन तीन लोगों को नकली नोट छापने और चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमें दो लोग देवास जिले के हैं जबकि एक हरदा का हे! 


एसपी पूर्वी विजय खत्री के अनुसार पुलिस ने दो दिन पहले विक्रम उर्फ विक्की पुत्र मोतीराम ढाका निवासी अतरसमा हंडिया हरदा को 50 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था! उसने पूछताछ में बताया कि सवासडा नेमावर जिला देवास निवासी लखन पुत्र रामप्रसाद कचोले और हरिओम पुत्र रामअवतार तवर निवासी कुमन गांव थाना खातेगांव जिला देवास के बारे में बताया 


पुलिस ने शुक्रवार को खातेगांव के कुमनगांव में हरिओम के घर पर दबिश देकर ढाई लाख रुपए नकली सीपीओ इंटर प्रिंटर कीबोर्ड हरे रंग की चमकदार झालर स्याही ए4आकार के पैपर 

व अन्य सामग्री जप्त कर ली पुलिस ने आरोपियों से 100 200 और 500 के नोट बरामद की है पूछताछ में बताया कि वह 10 हजार रूपये में 1 लांख के नकली नोट बेचते थे! प्रारंभिक पूछताछ में 10 लांख रुपए छापना कबूल किया है पुलिस नोट चलाने वाले एजेंट की तलाश कर रही है!