"यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बिना मास्क यात्रा करने वालों पर की चालानी कार्यवाही| वन-वे एवं डायवर्सन में लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु भ्रमण किया"
----------रिपोर्टर राहुल जाट
--------------------
आज शनिवार को श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदा
श्री मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार सूबेदार वर्षा गौर द्वारा थाना स्टाफ के साथ 21 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7750रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- बिना हेलमेट , तीन सवारी,बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | साथ ही बिना मास्क यात्रा करने वाले 12 लोगों पर चालान करते हुऐ 1200 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया | एवं वन-वे व डायवर्न के चलते शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु लगातार शहर में भ्रमण किया गया | साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विषय में बताया गया एवं गाइडलाइन अनुसार नियमों का पालन न करने पर उन पर होने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी एवं समझाइश दी गई |
0 टिप्पणियाँ