संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी का नगर आगमन हुआ इंदौर से नेमावर जाते समय कन्नोद में दिया भक्तों को आशीर्वाद



-------------------------------

      समाचार लाइव न्यूज 

          अनिल उपाध्याय 

              खातेगांव 

 संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज संसघ इंदौर से बिहार करते हुए नेमावर की ओर जाते समय रविवार को नगर कन्नोद मे आगमन हुआ संत श्री का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समाज जन चल रहे थे, वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे! एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी एन बी सिह परिहार के नेतृत्व में पूरे रास्ते कलवार से लेकर कन्नौद तक पुलिस बल की सुरक्षा में तैनात रहा वहीं गुरुवर ने बस स्टैंड स्थित जैन मंदिर से सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया संत श्री विद्यासागर जी नेमावर चौथी बार जा रहे हैं गत वर्ष भी चतुर्मास नेमावर में ही किया था उसके पहले भी दो बार वह नेमावर चतुर्मास कर चुके हैं वहीं इस वर्ष इंदौर में चतुर्मास किया था उसके बाद इंदौर से 4 दिन पहले नेमावर की ओर ससंघ विहार के लिए निकले जो कन्नौद पहुंचे हैं कन्नौद से 14 किलोमीटर दूर कलवार में शनिवार रात्रि विश्राम किया था और रविवार आज सुबह कलवार से कन्नौद लिए बिहार करते हुए शाम 3:15 बजे नगर कन्नौद में प्रवेश किया जगह-जगह भक्तों जैन समाज के समाज जनों नागरिकों के द्वारा संत मंडल का स्वागत सत्कार किया गया वही सभी को आचार्य विद्यासागर जी ने आशीर्वाद दिया बस स्टैंड पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार के द्वारा स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया!