बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर खातेगांव पुलिस की कार्रवाई, धड़ाधड़ काटे चालान
------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
पुलिस ने दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले वाहन चालक राहगीर जो बिना मास्क पहनकर यात्रा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है इन्दौर -बैतूल एनएच
59 पर खातेगांव पुलिस थाने के सामने पुलिस ने धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह के निर्देशन में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती की मौजूदगी में खातेगांव थाने के सामने वाहन चेकिंग अभियान एव बगर मास्क का उपयोग नही करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया इस दौरान एएसआई कै एस राठौड़, आरसी बिल्लोरी आरक्षक आनंद जाट ,रवि राव
एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे!इस दौराण बिना मास्क पहने सफर करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए. पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना वायरस से दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले और दुपहिया वाहनों को बिना हेलमेट के चलाने वालो के खिलाफ पुलिस ने आज से अभियान छेड़ दिया है. ! थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती ने बताया कि जिला पुलिस अधिछक माननीय डॉक्टर शिवराज सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बिना मास्क पहने बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान शुरू किया है. कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ एक्ट लागू किया है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, बाजार और सड़कों पर बिना मास्क लगाए नहीं घूम सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काट कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. इसके अलावा यातायात के नियमों की अवहेलना में भी कार्रवाई की जा रही है. जो बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए सफर कर रहे हैं, वाहनों को तेज चला कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. अनावश्यक एवं अकारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. समाज में जहां भी जाएं मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
0 टिप्पणियाँ