खातेगांव भाजपा मंडल की कार्यकारिणी घोषित,पहली बार
मिला कई लोगो को मोका
अशोक यादव रीछी,विनोद कुमरे अजनास महामंत्री मनोनीत
----------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया के अनुमोदन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भाजपा मंडल खातेगांव की कार्यकारिणी घोषित की । खातेगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, उपाध्यक्ष पद पर दीपक बिश्नोई घोड़ीघाट , सीमा बंसल खातेगांव, शिव यादव खातेगांव, डॉ मनोज बैरागी खातेगांव, राजेश गुर्जर भटासा, प्रदीप मंडलोई बडदा को जिम्मेदारी सौंपी गई । महामंत्री पद पर अशोक यादव रीछी, विनोद कुमरे अजनास को दायित्व दिया गया । मंत्री पद की जिम्मेदारी संतोष टेलर सोम गांव ,तुलाराम पवार अगरदा, रविराज शेखावत पाडियादेह , मंगल लोवंशी बरवाई, हरिओम राठौर संदलपुर, विजय नाथ रन्था को जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष पद का दायित्व अजय साहू खातेगांव को मिला । भाजपा मंडल की कार्यकारिणी घोषित होने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिन पदाधिकारियों को दायित्व मिला उन्हें बधाई देकर उनका स्वागत किया l
0 टिप्पणियाँ