अजनास जन शिक्षा केंद्र में क्लस्टर स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
-----------------------------------
खातेगांव
अजनास जनशिक्षा केन्द्र में कलस्टर स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण समावेश संस्था द्वारा समुदायिक भवन अजनास में रखा गया।
प्रशिक्षण में 8 शाला के 17 अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने भाग लिया। शिक्षा प्रोग्राम ब्लाक क्वार्डिनेटर फिरोज़ खान यह द्वारा कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद होने पर शासन के प्रयास में हमारा घर,हमारा विद्यालय की जानकारी के साथ गांव में युवा प्रेरक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के जानकारी दी गई। शाकिर पठान द्वारा एस. एम. सी. अध्यक्षों के अनुभवों पर चर्चा की गई। भाग्यश्री ड़ोकरीमारे ने एस. एम. सी. अध्यक्षों ने शाला से जुड़े अनुभवों के साथ एक आदर्श स्कूल किसे कहेंगे ? आदि बताया गया। प्रशिक्षण में स्कूल की सुविधाएं के साथ शाला प्रबंधन समिति की कार्य व जिम्मेदारी के बारे में बताया गया।
जनमित्र प्रहलाद शर्मा ने हमारे बच्चों ने क्या सीखा पुस्तक से स्तर जांच के तरीकों को बताया।
शासन की शिक्षा की योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण सफल बनाने में योगेश मालवीया शांतिलाल केवट का योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि बाल अधिकार,शिक्षा का कानून, शाला प्रबंधन समिति की जानकारी संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई और आर .टी.ई.कानून वह एस.एम.सी.भूमिका संबंधित पर्चे उपलब्ध कराये गये।
0 टिप्पणियाँ