खातेदांव मेममलखम्ब पर कसरत करते उत्कृट स्कूल के बच्चे 
------------------------------
         खातेगांव 
उत्कृट विद्यालय खातेगांव में योग के साथ मलखम्ब का अभ्यास प्रतिदिन किया जाता है ।

आपको बता दें कि मलखम्ब देवास जिले में खातेगांव में ही चलता है ।पहले लटकने वाला मलखम्ब था पर आज विधिवत यह जमीनी मलखम्ब लगा कर बच्चो को नई सौगात दी गई इससे रोजना बच्चे तैयारी करेगे ।उक्त जानकारी देते हए उत्क्रष्ट विद्यालय के खेल शिक्षक बालकृष्ण यादव और उनके कोच अंकित यादव ने बताया के मलखम्ब के लगने से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर नगर व विद्यालय का नाम रोशन करेगे । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जो हमेशा खेल को बढ़ावा देते है श्री किशन उइके एवम समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दी ।