देवउठनी एकादशी पर पंचास के पांच गन्ने बिके बजार मे रही चहल- पहल 



------------------------------

        खातेगांव 

देवउठनी एकादशी पर पूजन पाठ के लिए सजे बंजारो मे इस बार काफी चहल -पहल रही इस पर्व पर गन्नों का विशेष महत्व है, इसलिए गन्ना बाजार को हाइवे से दूर रेस्ट हाउस ग्राउंड पर लगाया गया है, वही पटाखे की दुकानें भी रेस्ट हाउस मैदान के दूसरे भाग पर लगवाई गई जहां पर लोग भारी संख्या मे खरीददारी करने पहुंचे।


देवउठनी ग्यारस छोटी दीपावली भी कहा जाता तुलसी विवाह का मंडप सजाया जाता है जिसमें गन्ने का मंडप सजा कर तुलसी और कृष्ण का विवाह घर-घर किया जाता है परंपरा अनुसार देवउठनी ग्यारस पर बोर भाजी आंवला उठो देव साला के गीत घर-घर गूंजे उसी को लेकर बाजार में गन्ने की दुकानें भारी मात्रा में सजाई गई है जिसे लेने आसपास के ग्रामीण वह नगर के लोग पहुंचे गन्ने की दुकान वालों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ₹50 के पांच और ₹100 के पांच गन्ने हमारे द्वारा बेचे जा रहे हैं !साथ ही बोर भाजी आंवला फूलों की दुकानें भी सज धज कर तैयार है जिस पर खरीददारीकरने पहुंच रहे हैं, इसबार गन्ने का उढाब काफी रहा